Revised Common Lectionary (Semicontinuous)
अन्दरूनी शुद्धता की शिक्षा
(मत्ति 15:1-20)
7 येरूशालेम नगर से फ़रीसियों तथा कुछ शास्त्रियों ने आ कर मसीह येशु को घेर लिया. 2 उन्होंने देखा कि मसीह येशु के कुछ शिष्य सांस्कारिक रूप से अशुद्ध हाथों से (बिना धोए हुए हाथों से) भोजन कर रहे हैं. 3 फ़रीसी और सभी यहूदी हाथों को भली-भांति धोए बिना भोजन नहीं करते. ऐसा करते हुए वे पूर्वजों से चली आ रही प्रथाओं का पालन करते थे. 4 हाट से लौटने पर वे स्वयं को पारम्परिक रीति से शुद्ध किए बिना भोजन नहीं करते थे. वे चली आ रही अन्य अनेक प्रथाओं का पालन करते चले आए थे जैसे, कटोरों, घड़ों तथा पकाने के ताँबे के बर्तनों का धोना.
5 फ़रीसियों तथा शास्त्रियों ने मसीह येशु से प्रश्न किया, “तुम्हारे शिष्य पूर्वजों से चली आ रही प्रथाओं का पालन क्यों नहीं करते? वे अशुद्ध हाथों से भोजन करते हैं.”
6 मसीह येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “आप पाखण्डियों के लिए भविष्यद्वक्ता यशायाह की यह भविष्यवाणी ठीक ही है:
“‘ये लोग मात्र ओंठों से मेरा सम्मान करते हैं,
किन्तु उनका हृदय मुझसे अत्यन्त दूर है.
7 मेरे प्रति उनकी उपासना व्यर्थ है.
उनकी शिक्षाएं मात्र मनुष्य के मस्तिष्क की उपज हैं.’
8 आप लोग मनुष्यों की परम्पराओं का तो पालन करते जाते हैं किन्तु परमेश्वर की आज्ञा को टालते जाते हैं.”
New Testament, Saral Hindi Bible (नए करार, सरल हिन्दी बाइबल) Copyright © 1978, 2009, 2016 by Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.