Add parallel Print Page Options

14 इसलिए अपनी कमर सच से कस कर, धार्मिकता का कवच धारण कर स्थिर खड़े रहो. 15 पाँवों में शान्ति के ईश्वरीय सुसमाचार के प्रचार की तत्परता के जूते धारण कर लो. 16 इनके अलावा विश्वास की ढाल भी, कि तुम दुष्ट के सभी जलते हुए बाणों को बुझा सको. 17 तब उद्धार का टोप तथा आत्मा की तलवार—परमेश्वर का वचन—धारण कर लो

Read full chapter