Font Size
व्यवस्था विवरण 33:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
व्यवस्था विवरण 33:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
5 यशूरुन ने राजा पाया,
जब लोग और प्रमुख इकट्ठे थे।
यहोवा ही उसका राजा था!
रूबेन को आशीर्वाद
6 “रूबेन जीवित रहे, न मरे वह।
उसके परिवार समूह में जन अनेक हों!”
यहूदा को आशीर्वाद
7 मूसा ने यहूदा के परिवार समूह के लिए ये बातें कहीं:
“यहोवा, सुने यहूदा के प्रमुख कि जब वह मांगे सहायता लाए उसे
अपने जनों में शक्तिशाली बनाए उसे,
करे सहायता उसकी शत्रु को हराने मे!”
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International