Font Size
भजन संहिता 86:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 86:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 हे यहोवा, मेरी विनती सुन।
मैं दया के लिये जो प्रार्थना करता हूँ, उस पर तू कान दे।
7 हे यहोवा, अपने संकट की घड़ी में मैं तेरी विनती कर रहा हूँ।
मैं जानता हूँ तू मुझको उत्तर देगा।
8 हे परमेश्वर, तेरे समान कोई नहीं।
जैसे काम तूने किये हैं वैसा काम कोई भी नहीं कर सकता।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International