Add parallel Print Page Options

दाऊद का उस समय का गीत जब वह अपने पुत्र अबशालोम से दूर भागा था।

हे यहोवा, मेरे कितने ही शुत्र
    मेरे विरुद्ध खड़े हो गये हैं।
कितने ही मेरी चर्चाएं करते हैं, कितने ही मेरे विषय में कह रहे कि परमेश्वर इसकी रक्षा नहीं करेगा।

किन्तु यहोवा, तू मेरी ढाल है।
    तू ही मेरी महिमा है।
    हे यहोवा, तू ही मेरा सिर ऊँचा करता है।

मैं यहोवा को ऊँचे स्वर में पुकारुँगा।
    वह अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर देगा।

मैं आराम करने को लेट सकता हूँ। मैं जानता हूँ कि मैं जाग जाऊँगा,
    क्योंकि यहोवा मुझको बचाता और मेरी रक्षा करता है।
चाहे मैं सैनिकों के बीच घिर जाऊँ
    किन्तु उन शत्रुओं से भयभीत नहीं होऊँगा।

हे यहोवा, जाग!
    मेरे परमेश्वर आ, मेरी रक्षा कर!
तू बहुत शक्तिशाली है।
    यदि मेरे दुष्ट शत्रुओं के मुख पर तू प्रहार करे, तो उनके सभी दाँतों को तो उखाड़ डालेगा।

यहोवा अपने लोगों की रक्षा कर सकता है।
    हे यहोवा, तेरे लोगों पर तेरी आशीष रहे।

दाऊद का उस समय का गीत जब वह अपने पुत्र अबशालोम से दूर भागा था।

हे यहोवा, मेरे कितने ही शुत्र
    मेरे विरुद्ध खड़े हो गये हैं।
कितने ही मेरी चर्चाएं करते हैं, कितने ही मेरे विषय में कह रहे कि परमेश्वर इसकी रक्षा नहीं करेगा।

किन्तु यहोवा, तू मेरी ढाल है।
    तू ही मेरी महिमा है।
    हे यहोवा, तू ही मेरा सिर ऊँचा करता है।

मैं यहोवा को ऊँचे स्वर में पुकारुँगा।
    वह अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर देगा।

मैं आराम करने को लेट सकता हूँ। मैं जानता हूँ कि मैं जाग जाऊँगा,
    क्योंकि यहोवा मुझको बचाता और मेरी रक्षा करता है।
चाहे मैं सैनिकों के बीच घिर जाऊँ
    किन्तु उन शत्रुओं से भयभीत नहीं होऊँगा।

हे यहोवा, जाग!
    मेरे परमेश्वर आ, मेरी रक्षा कर!
तू बहुत शक्तिशाली है।
    यदि मेरे दुष्ट शत्रुओं के मुख पर तू प्रहार करे, तो उनके सभी दाँतों को तो उखाड़ डालेगा।

यहोवा अपने लोगों की रक्षा कर सकता है।
    हे यहोवा, तेरे लोगों पर तेरी आशीष रहे।