Add parallel Print Page Options

17 तब एक और स्वर्गदूत उस मन्दिर से, जो स्वर्ग में है, बाहर निकला. उसके हाथ में भी पैना हँसिया था. 18 तब एक अन्य स्वर्गदूत, जिसे आग पर अधिकार था, वेदी से बाहर निकला तथा उस स्वर्गदूत से, जिसके हाथ में पैना हसिया था, ऊँचे शब्द में कहने लगा. “अपना हसिया चला कर पृथ्वी की पूरी दाख की फसल के गुच्छे इकट्ठा करो क्योंकि दाख पक चुकी है.” 19 तब उस स्वर्गदूत ने अपना हसिया पृथ्वी की ओर घुमाया और पृथ्वी की सारी दाख इकट्ठा कर परमेश्वर के क्रोध के विशाल दाख के कुण्ड में फेंक दी. 20 तब नगर के बाहर दाख रसकुण्ड में दाख को रौंदा गया. उस रसकुण्ड में से जो लहू बहा, उसकी लम्बाई 300 किलोमीटर तथा ऊँचाई घोड़े की लगाम जितनी थी.

Read full chapter